पटना, 21 सितम्बर 2025 : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर खेल विभाग, बिहार और जिला प्रशासन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को “नशामुक्त युवा विकसित भारत अभियान” के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, युवा, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत नशामुक्त भारत बनाने की शपथ से हुई।
जन-जागरूकता के लिए दौड़ एवं साइकिल रैली निकाली गई, जो खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेन्द्र नगर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः खेल भवन में समाप्त हुई।
इसके बाद प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास और ध्यान (मेडिटेशन) किया।
खेल भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में पैनल चर्चा और अनुभव साझा सत्र आयोजित हुआ।
अध्यक्षता एवं समापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी, पटना ओम प्रकाश ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और नशामुक्त भारत के निर्माण पर बल दिया। पैनल चर्चा में प्रतिभागियों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
जिला प्रशासन, पटना और खेल विभाग का यह प्रयास युवाओं में जागरूकता लाने और समाज को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है।
