Sunday, July 27, 2025
HomeTop Storiesमहापौर सीता साहू पर लगाए गए आरोप निराधार: कार्यवाही में छेड़छाड़ का...

महापौर सीता साहू पर लगाए गए आरोप निराधार: कार्यवाही में छेड़छाड़ का कोई प्रमाण नहीं

पटना। पटना नगर निगम की महापौर श्रीमती सीता साहू ने उनके विरुद्ध लगाए गए कार्यवाही में छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक द्वेष और समिति पुनर्गठन के बाद की कुंठा बताया है।

पटना नगर निगम की बड़ी पहल: 15 अगस्त तक शहर को मिलेंगी 3750 नई स्ट्रीट लाइटें, एजेंसी पर ₹19 करोड़ का जुर्माना

महापौर द्वारा अंग्रेजी में लगभग १० पृष्ठों में जारी विस्तृत स्पष्टीकरण में कहा गया है कि 31 जनवरी 2025 को Empowered Standing Committee (ESC) की बैठक में प्रस्ताव संख्या 14, 36 और 38 पर विधिवत चर्चा हुई और सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए थे। बैठक की कार्यवाही पर 27 मार्च 2025 को नगर सचिव द्वारा हस्ताक्षर कर संबंधित पार्षदों को भेजी भी गई थी, लेकिन तीन महीने तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

महापौर के अनुसार, यह केवल ESC के पुनर्गठन के बाद, जब कुछ पार्षद समिति से बाहर हो गए, तब आरोप लगाए गए। इनमें से दो पार्षद खुद उस दिन की बैठक में उपस्थित थे और कार्यवाही की प्रति भी प्राप्त कर चुके थे।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान: सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को राहत नहीं

प्रमुख प्रस्तावों में नगर निगम के अधिवक्ताओं के नए पैनल का गठन, पूर्व अनुमोदन के बिना योजनाओं को लागू करने से रोक और Amazing India Contractors Pvt. Ltd. के एकतरफा अनुबंध रद्द करने जैसी घटनाओं पर निर्णय से जुड़ी बातें शामिल थीं।

बुडको की योजनाओं की अब होगी रोजाना समीक्षा — कार्य में तेजी लाने के लिए एमडी ने दिए सख्त निर्देश

महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि इन प्रस्तावों से किसी भी पार्षद या स्वयं उन्हें कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं हुआ और सभी प्रस्ताव नगर निगम के हित में लिए गए।

पटना के गर्दनीबाग में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

महापौर ने यह भी जोड़ा कि 25 जून 2025 की आम बैठक में कुछ पार्षदों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया, जिससे प्रस्तावों पर निर्णय अगली बैठक तक टालना पड़ा। इसके बाद 4 जुलाई को महापौर ने नगर सचिव से स्पष्टीकरण मांगा।

पटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा

महापौर ने आरोपों को “संवैधानिक संस्था पर प्रश्न उठाने की साजिश” करार देते हुए कहा कि बिना किसी प्रमाण के लगाए गए ऐसे आरोप लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध हैं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे