जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अधिकारियों को सतर्क रहने, सघन गश्ती और अफवाहों के त्वरित खंडन के निर्देश दिए
पटना, 15 अक्टूबर 2025।
धनतेरस और दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन पूर्णतः सतर्क है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान जन सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरती जाए, अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाए, सघन गश्ती सुनिश्चित की जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाए।
🚔 प्रशासनिक सतर्कता और अधिकारियों की तैनाती
त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन हेतु
पटना सदर में 24,
पटना सिटी में 96,
दानापुर में 74 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त —
जिला नियंत्रण कक्ष में 30,
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 15,
दानापुर नियंत्रण कक्ष में 6 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।
मूर्ति विसर्जन स्थलों पर तीन पालियों में 18 दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
🔊 ध्वनि नियंत्रण और प्रतिबंधित गतिविधियाँ
डीएम और एसएसपी ने स्पष्ट किया कि
लाउडस्पीकर सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही, निर्धारित डेसिबल सीमा में बजाए जाएं।
डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
विद्यालय, न्यायालय, अस्पताल से 100 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर या माइक्रोफोन नहीं लगाए जाएंगे।
पूजा स्थलों पर अश्लील या भड़काऊ संगीत पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस में बवाल, डीएम-एसएसपी ने संभाली कमान
🌊 मूर्ति विसर्जन और सुरक्षा व्यवस्था
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि गंगा या उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा। नगर निकाय क्षेत्र या नदी किनारे बनाए गए अस्थायी तालाबों में ही विसर्जन किया जाएगा।
संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी और ड्रोन निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
🚓 गश्ती दल और आपदा प्रबंधन तैयार
त्योहारों के दौरान 10 मुख्य गश्ती दलों का गठन किया गया है, जिनमें दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहेंगे।
इसके अलावा प्रत्येक अनुमंडल में अपने स्तर पर भी गश्ती दल गठित किए गए हैं।
सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया गया है कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस समेत सभी अस्पतालों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा जाए।
108 एम्बुलेंस सेवा के अतिरिक्त जिला और अनुमंडल स्तर पर कुल 10 एम्बुलेंस यूनिट तैनात की गई हैं।
अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है — सभी यूनिट दीपावली के समापन तक सक्रिय रहेंगी।
💥 अवैध पटाखों पर सख्त कार्रवाई
डीएम और एसएसपी ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि अवैध पटाखों की बिक्री व भंडारण पर रोक लगाने के लिए धावा दल सक्रिय रहें, तथा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आदेशों के उल्लंघन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदेहास्पद गतिविधि या अफवाह की सूचना तत्काल दें —
📞 जिला नियंत्रण कक्ष: 0612-2219234, 2219810
📞 आपात सेवा: 112 (Dial 112)
📞 पुलिस नियंत्रण कक्ष मोबाइल: 9031825979
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सजग, सक्रिय एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया है।
