Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesदुर्गा पूजा और विजयादशमी पर पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

दुर्गा पूजा और विजयादशमी पर पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

तीसरी आँख” और कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित

पटना। दुर्गा पूजा और विजयादशमी के अवसर पर पटना को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की “तीसरी आँख” यानी अत्याधुनिक कैमरों के माध्यम से शहर के पूजा पंडालों, मार्गों और सार्वजनिक स्थलों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध या आकस्मिक घटना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम

विजयादशमी के अवसर पर गांधी मैदान में भारी भीड़ को देखते हुए अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

सार्वजनिक जागरूकता और सहायता

नगर में 69 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन संबंधी संदेश दिए जा रहे हैं। 51 इमरजेंसी कॉल बॉक्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें “HELP” बटन दबाते ही कॉल सीधे ICCC से जुड़ जाएगी और तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

तकनीकी निगरानी का व्यापक नेटवर्क

ICCC परियोजना के तहत पटना में कुल 415 स्थानों पर 3,300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं:

सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे – 2,602

रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरे – 473

ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे – 150

स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (SVD) कैमरे – 12

व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (VDC) कैमरे – 120

नागरिकों से अपील

जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की तुरंत जानकारी कंट्रोल रूम को दें। प्रशासन ने कहा कि सभी नागरिकों के सहयोग से ही यह पर्व शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे