Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesदुर्गा पूजा व दशहरा पर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी

दुर्गा पूजा व दशहरा पर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी

भीड़भाड़ वाले स्थलों पर बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अपील

पटना। दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना ने जनहित में विशेष एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से त्योहार को शांति, आस्था और अनुशासन के साथ मनाने की अपील की गई है।

बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

प्रशासन ने लोगों से कहा है कि मेले में जाते समय बच्चों के पॉकेट में उनका नाम, पता और मोबाइल नम्बर अवश्य लिखकर रखें। भीड़ में बच्चों का हाथ न छोड़ें और उन्हें इधर-उधर जाने न दें। महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।

अफवाह और अव्यवस्था से बचने की अपील

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएँ और न ही उस पर ध्यान दें। पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ लेकर मेले में प्रवेश न करें। धूम्रपान या नशे का सेवन न करें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें।

यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन

लोगों से अनुरोध किया गया है कि मेले में सड़क पर धीरे-धीरे और कतारबद्ध होकर चलें। इमरजेंसी मार्ग को अवरुद्ध न करें। सुरक्षा जांच में सहयोग करने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की गई है।

संदेहास्पद वस्तुओं पर तुरंत सूचना दें

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी प्रकार की लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) या डायल 112 पर सूचना दें। संदिग्ध वस्तु को छूने से मना किया गया है।

त्योहार को सुरक्षित बनाने का आह्वान

जिला प्रशासन ने कहा कि “आपकी सावधानी ही सबकी सुरक्षा है।” साथ ही सभी लोगों से अपील की गई है कि वे सहयोग कर इस पर्व को आस्था, अनुशासन और सुरक्षा का त्योहार बनाएं।

अंत में प्रशासन ने नागरिकों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे