पटना, 26 सितंबर 2025।
त्योहारों के दौरान शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम ने 38 दिन का विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। यह अभियान 22 सितंबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा।
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अभियान की तैयारी को लेकर सभी संबंधित कर्मियों को विशेष ब्रीफिंग दी। अभियान के तहत राजधानी के सभी 75 वार्डों में प्रति वार्ड 10-10 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। इनके कार्यों की निगरानी नगर प्रबंधक, प्रभारी निरीक्षक और सफाई निरीक्षक करेंगे। खास बात यह है कि रात की सफाई के बाद पदाधिकारी सुबह मौके पर जाकर कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे।
शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए प्रत्येक वार्ड को 1 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान आम नागरिक भी किसी तरह की शिकायत या सुझाव सीधे हेल्पलाइन नंबर 155304 पर दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त आशीष कुमार, राजन सिन्हा, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, जोनल और नोडल अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे।
