पटना, 20 सितंबर 2025 – डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पटना नगर निगम युद्धस्तर पर काम कर रहा है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी और अंचल स्तर के कार्यपालक पदाधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग करने और नियमित रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
हर वार्ड में तैनात एंटी-लार्वा की टीम
नगर निगम ने 75 वार्डों के लिए 375 एंटी-लार्वा टीम बनाई है। प्रत्येक वार्ड में 5 टीम लगाई गई है और हर टीम में 2-2 सदस्य मौजूद रहेंगे। ये टीमें रोजाना 10 हजार घरों और सार्वजनिक स्थलों पर एंटी-लार्वा का छिड़काव कर रही हैं।
प्रभावित वार्डों में 10 अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं।
दो पालियों में फॉगिंग (मेलाथियोन) और एंटी-लार्वा छिड़काव (टेमिफोस) हो रहा है।
जलजमाव वाली जगहों, छतों, गमलों और निर्माणाधीन भवनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
18 हजार घरों तक पहुँच रही है छिड़काव टीम
नगर निगम की टीमें प्रतिदिन लगभग 18,000 घरों तक पहुँचकर फॉगिंग और छिड़काव कर रही हैं। साथ ही, लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे आसपास पानी जमा न होने दें।
प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
पाटलिपुत्र अंचल – बोरिंग रोड, राजापुर पुल, इंद्रपुरी, आशियाना
बांकीपुर अंचल – मुसल्लहपुर घाट, सुलतानगंज, बाजार समिति, संदलपुर
नूतन राजधानी अंचल – तारामंडल, सिपारा, मीठापुर, अनिसाबाद
अजीमाबाद अंचल – अगमकुआं, NMCH एरिया, बजरंगपुरी
अस्पतालों में भी विशेष प्रबंध
डेंगू प्रभावित मरीजों की सूची के आधार पर, उनके घरों के आसपास 500 मीटर के दायरे में फॉगिंग और छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा, PMCH, NMCH, AIIMS, IGIMS, गार्डिनर और राजवंशी नगर अस्पतालों में 25 डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात है।
फॉगिंग गाड़ियों की संख्या
पाटलिपुत्र – 13
नूतन राजधानी – 12
अजीमाबाद – 7
पटना सिटी – 6
कंकड़बाग – 10
बांकीपुर – 9
कुल: 57 गाड़ियां
शिकायत के लिए हेल्पलाइन
नागरिक टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही, प्रत्येक टीम को एक लॉगबुक दिया गया है जिसमें घर-घर से फीडबैक लिया जा रहा है और रैंडम कॉल के जरिए सत्यापन भी हो रहा है।
नगर निगम ने अपील की है कि नागरिक भी इस अभियान में सहयोग करें और अपने घर तथा आसपास पानी जमा न होने दें।
