देश की शीर्ष आइकॉनिक पर्सनालिटी में शामिल
सुजाता सिंह
पटना, 20 सितम्बर। पटना के एक्जीबिशन रोड निवासी और देश के चर्चित मीडिया रणनीतिकार सर्वेश कश्यप को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया है। यह भव्य आयोजन मुंबई के जुहू में हुआ, जहां देश की 50 प्रमुख हस्तियों को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
सर्वेश कश्यप के साथ-साथ मशहूर गायिका तृप्ति साक्या, गायक देबोजित साहा, संगीतकार अंजन भट्टाचार्य, कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता पंकज बेरी, रवि झांकल सहित कई दिग्गज हस्तियों को भी इस अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर बॉलीवुड गायिका जसपिंदर नरुल्ला और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

8 वर्षों से बना रहे हैं खास पहचान
सर्वेश कश्यप पिछले 8 वर्षों से फिल्मों, फैशन, कॉरपोरेट जगत और राजनीति में बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर काम कर रहे हैं। अब तक वे 112 क्षेत्रीय और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस व चर्चित कलाकारों के लिए मीडिया मैनेजमेंट कर चुके हैं। हाल ही में वे मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के मीडिया रणनीतिकार के रूप में सुर्खियों में रहे।
फिल्म से लेकर राजनीति तक मजबूत पकड़
रणनीतिकार के तौर पर सर्वेश कश्यप ने न सिर्फ कई फिल्मी सितारों बल्कि राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने वैशाली मोशन पिक्चर्स नाम से एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस भी स्थापित किया है, जिसके जरिए पैन इंडिया लेवल पर हिंदी फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है।
कई बड़े सम्मान पहले भी प्राप्त
सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, और लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स सहित कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।
वे सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, राहुल देव, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, मोनालिसा, अक्षरा सिंह सहित बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दर्जनों बड़ी हस्तियों के साथ भी कार्य कर चुके हैं।
अवार्ड के बारे में
बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा आयोजित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स हर साल देशभर से 50 आइकॉनिक हस्तियों को सम्मानित करता है। यह 2025 का पांचवां संस्करण था जिसमें संगीत, सिनेमा, राजनीति, कला और समाज सेवा से जुड़े अनेक दिग्गज शख्सियतों को यह सम्मान दिया गया।
सर्वेश कश्यप ने यह अवार्ड अपने परिवार और उन तमाम लोगों को समर्पित किया जिन्होंने उन पर भरोसा कर उनकी सेवाएं लीं।
