Thursday, September 18, 2025
Homeबिहारपटना की डुमरी पंचायत में 'देव कबड्डी एकेडमी' को मिला अत्याधुनिक मल्टीजिम

पटना की डुमरी पंचायत में ‘देव कबड्डी एकेडमी’ को मिला अत्याधुनिक मल्टीजिम

 

पटना, 17 सितंबर 2025 – पटना जिले की डुमरी पंचायत में स्थित देव कबड्डी एकेडमी में आज एक अत्याधुनिक मल्टीजिम का उद्घाटन किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएँ मिलेंगी। यह मल्टीजिम मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के परामर्शी, अंजनी कुमार सिंह ने किया।

अंजनी कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बिहार के खेल विभाग और पटना जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के संसाधनों को उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को सशक्त बनाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने एकेडमी के प्रशिक्षुओं और संचालकों को शुभकामनाएँ भी दीं।

पटना में ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा, DM ने की जन भागीदारी की अपील

अधिकारियों और खेल जगत के दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

इस मौके पर पटना के जिला खेल पदाधिकारी, श्री ओम प्रकाश, ने बताया कि बिहार सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।

बिहार कबड्डी संघ के सभापति,  कुमार विजय, ने खेल विभाग और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मल्टीजिम से केवल एकेडमी के प्रशिक्षुओं को ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के कबड्डी खिलाड़ियों को फायदा होगा।

उद्घाटन समारोह को और भी रोमांचक बनाने के लिए पुरुष और महिला वर्ग के बीच एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया।

इस आयोजन में बिहार तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, दोहा एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता राजीव कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह और एनआईएस कबड्डी प्रशिक्षक भवेश कुमार जैसे कई गणमान्य व्यक्ति और खेल से जुड़े पदाधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे। यह नई सुविधा निश्चित रूप से पटना में कबड्डी और अन्य खेलों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

पटना नगर निगम ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का किया भव्य शुभारंभ, शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प

यह भी पढ़े

अन्य खबरे