Friday, September 12, 2025
Homeपटना से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, नौवें दिन भी कई जगहों पर...

पटना से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, नौवें दिन भी कई जगहों पर कार्रवाई

पटना: पटना में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान आज नौवें दिन भी जारी रहा। कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में यह अभियान चलाया गया, जिसमें कई एजेंसियों की टीम शामिल रही। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए और बाधा डालने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

अभियान की मुख्य बातें

आज शहर के विभिन्न अंचलों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई:

कंकड़बाग अंचल: योगीपुर सम्पहाउस से हनुमान नगर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ₹10,700 का जुर्माना वसूला गया और 1 ठेला जब्त किया गया।

अजीमाबाद अंचल: गायघाट से कुम्हरार गुमटी तक कार्रवाई की गई, जिसमें बालू और गिट्टी हटाए गए। ₹7,300 का जुर्माना वसूला गया और 1 ठेला, 1 टिपर जब्त किया गया।

पटना सिटी अंचल: गुरुद्वारा से बाललीला हरिमंदिर गली तक अतिक्रमण हटाया गया। दुकान, काउंटर और ठेले हटाकर ₹7,500 का जुर्माना वसूला गया।

फुलवारीशरीफ: थाना गोलंबर से गुलिस्तान मुहल्ला तक अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। ₹8,000 का जुर्माना वसूला गया और 30 पोस्टर/बैनर हटाए गए।

आज के अभियान में कुल ₹33,500 का जुर्माना वसूला गया।

भविष्य की रणनीति

कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान की नियमित निगरानी करने और दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए फॉलो-अप टीम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। कमिश्नर के निर्देश पर एक पांच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया गया है, जो इस अभियान की निगरानी करेगा।

कमिश्नर डॉ. सिंह ने साफ किया कि प्रशासन यातायात प्रबंधन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे