Friday, September 12, 2025
Homeदीघा में 1.52 करोड़ की लागत से तीन सड़कों और नालों का...

दीघा में 1.52 करोड़ की लागत से तीन सड़कों और नालों का शिलान्यास

पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 और 4 के लोगों को जल्द ही जलजमाव की समस्या से राहत मिलने वाली है। शनिवार को स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने 1.52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन पीसीसी सड़कों और भूगर्भ नालों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत कराया जाएगा।

पटना मेट्रो अपडेट | DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण

डॉ. चौरसिया ने बताया कि वार्ड संख्या 3 के शारदा नगर में सुनील सिंह के घर से सोहन सिंह के घर होते हुए आत्मानंद सिंह के घर तक की सड़क और नाला निर्माण पर 26.03 लाख रुपये खर्च होंगे। वार्ड 4 में मोहिनी गली से शिव मंदिर होते हुए अरण्य भवन के पीछे बिजली ऑफिस तक सड़क और भूगर्भ नाले का निर्माण 1.01 करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड 4 के चौधरी टोला में लक्ष्मी मांझी के घर से मधु चौधरी के घर तक सड़क निर्माण पर 24.39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

विधायक ने कहा कि तीनों मोहल्लों के लोग लंबे समय से सड़क और नाला निर्माण की मांग कर रहे थे। इन परियोजनाओं के पूरे होने के बाद जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और स्थानीय निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

शिलान्यास अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

*बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़ | Patna Rail Police की कार्रवाई | DIG Rajiv Mishra*

 

यह भी पढ़े

अन्य खबरे