Saturday, September 13, 2025
Homeपटना में श्रवणश्रुति कार्यक्रम का शुभारंभ, हजारों बच्चों को मिलेगा सुनने और...

पटना में श्रवणश्रुति कार्यक्रम का शुभारंभ, हजारों बच्चों को मिलेगा सुनने और बोलने का नया जीवन

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने आज पटना के ज्ञान भवन से श्रवणश्रुति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम., कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति सुहर्ष भगत, अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग वैभव चौधरी सहित कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गया जिले से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए इस कार्यक्रम को अब पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों में लागू किया गया है। इसका उद्देश्य जन्म से या बचपन में सुनने में अक्षम बच्चों की पहचान, इलाज और पुनर्वास सुनिश्चित करना है।

गया में 2021 से 2024 के बीच इस योजना के तहत 4.25 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग, 1,739 बच्चों का BERA टेस्ट, 70 बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लांट और 1,769 बच्चों को हियरिंग एड उपलब्ध कराया गया। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि 1,839 बच्चे स्पीच थेरेपी से बोलने लगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि “श्रवणश्रुति अब केवल एक योजना नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में नई आवाज़ और नई आशा लौटाने का आंदोलन है।” जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और ICDS विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है।

यह पहल अब पूरे पटना जिले में लागू की जा रही है और सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे