पटना, 11 अगस्त 2025। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री विशाल आनंद, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती कुमकुम पाठक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) और श्री आनंदी कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
उद्घाटन अवसर पर सभी 23 प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की आकर्षक बैंड धुन पर मार्चपास्ट किया। खिलाड़ियों को खेल भावना और नियमों के पालन की शपथ सुश्री चुनचुन कुमारी ने दिलाई। सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एनआईएस एथलेटिक्स प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने किया।
पहले दिन के परिणाम
100 मीटर दौड़ (बालक अंडर-16): मोकामा के शिवम कुमार ने 12.34 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक घोसवरी के सचिन कुमार (12.55 सेकेंड) और कांस्य पदक बाढ़ के शिवम कुमार (13.20 सेकेंड) को मिला।
100 मीटर दौड़ (बालिका अंडर-16): दानापुर की सीमा कुमारी (15.40 सेकेंड) ने स्वर्ण, धनरूआ की प्रीति कुमारी (15.83 सेकेंड) ने रजत और मनेर की पुष्पा कुमारी (16.04 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता।
800 मीटर दौड़ (बालक अंडर-16): खुशरूपुर के सौरभ कुमार ने स्वर्ण, अथमलगोला के अंकित कुमार ने रजत और बेलछी के दिग्विजय कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।
800 मीटर दौड़ (बालिका अंडर-16): दानापुर की लवभी कुमारी ने स्वर्ण, पालीगंज की रूनती कुमारी ने रजत और बिहटा की शुमन कुमारी ने कांस्य पदक जीता।
लंबी कूद (बालक अंडर-16): बाढ़ के प्रतीक रंजन ने स्वर्ण, बेलछी के गुलशन कुमार ने रजत और दुल्हिन बाजार के रंजन कुमार ने कांस्य पदक जीता।
5 किलोमीटर साइक्लिंग (बालक अंडर-16): बाढ़ के गोलू कुमार ने स्वर्ण, धनरूआ के विक्रम पासवान ने रजत और मसौढ़ी के प्रताप कुमार ने कांस्य पदक जीता।
5 किलोमीटर साइक्लिंग (बालिका अंडर-16): पालीगंज की चांदनी कुमारी ने स्वर्ण, धनरूआ की शुलेखा कुमारी ने रजत और पुनपुन की शावा प्रवीण ने कांस्य पदक जीता।
टीम मुकाबले
फुटबॉल (बालक अंडर-16): बिहटा ने पटना सदर को 3-1 से, मसौढ़ी ने दुल्हिन बाजार को 10-0 से हराया। फतुहा, बेलछी और मनेर की टीमें मैदान में नहीं आने के कारण विपक्षी टीमों को वॉकओवर मिला।
वॉलीबॉल (बालक अंडर-16): दानापुर ने बिक्रम को, दुल्हिन बाजार ने पालीगंज को, मसौढ़ी ने बख्तियारपुर को, धनरूआ ने संपतचक को, पुनपुन ने फतुहा को, नौबतपुर ने अथमलगोला को, दनियावां ने मोकामा को और बेलछी ने मनेर को हराया।
प्रतियोगिता में पहले दिन विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया। चार दिवसीय इस आयोजन में आगामी दिनों में भी एथलेटिक्स, टीम गेम्स और अन्य खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
