पटना, 3 जुलाई 2025 — पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल सह कुलाधिपति की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रोफेसर उपेन्द्र प्रसाद सिंह को विश्वविद्यालय का कुलपति (Vice-Chancellor) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई है, जो उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
यह नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 10 की उपधारा (2) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए की गई है। नियुक्ति से पूर्व राज्य सरकार से सार्थक विचार-विमर्श और सर्च कमिटी द्वारा प्रस्तुत नामों के पैनल पर चर्चा की गई थी।