पटना | 25 अगस्त 2025
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) की 35वीं निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव-सह-अध्यक्ष, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री अभय कुमार सिंह ने की। इस दौरान नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक, जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. (ऑनलाइन माध्यम से), वित्त विभाग के प्रतिनिधि, अपर सचिव नगर विकास विभाग, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए अहम फैसले
मीठापुर कॉमन फैसिलिटी सेंटर
बैठक में निर्णय लिया गया कि मीठापुर स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर के तैयार भवन की 26,000 वर्गफुट जगह को किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी को आय का नया स्रोत मिलेगा।
जेपी गंगा पथ का सौंदर्यीकरण
दीघा गोलंबर के समीप जेपी गंगा पथ पर 125 मीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहाँ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित होगी और एक सेल्फी जोन भी बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
बैठक का उद्देश्य
बैठक का मुख्य फोकस पटना स्मार्ट सिटी की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, समयबद्ध निष्पादन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए और इसका अधिकतम लाभ आम नागरिकों तक पहुंचे।
बैठक में बजट, निविदाओं की स्थिति, सार्वजनिक भागीदारी और पारदर्शिता से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।