Monday, October 14, 2024
HomeTop Storiesबिहार में एक और नए फोर लेन सड़क का होगा निर्माण,25 गांवों...

बिहार में एक और नए फोर लेन सड़क का होगा निर्माण,25 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

बिहार में एक और नए फोर लेन सड़क का होगा निर्माण,25 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

बिहार में एक और फोर लेन सड़क की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस परियोजना पर 765 करोड रुपए की लागत राशि आने वाली है. इस फोरलेन सड़क के लिए 25 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पेब्ड शोल्डर के अलावा इस फोरलेन की ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। फोरलेन बनाने से शहर के बाजारों में जाम की समस्या हल होगी।

प्राप्त सूचना अनुसार भागलपुर से हंसडीहा तक एक नई फोर लेन सड़क का निर्माण शीघ्र आरंभ होगा।इस सड़क के लिए 25 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।यह सड़क झारखंड से भागलपुर को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और आवागमन सुगम बन जायेगा।

रजौन प्रखंड के जीवनचक, मुनियाचक, मोसिनचक, सतबिधी, नियामतपुर, जोअड़चक, सांझा, अगियाचक, टिकुनी, मढ़ई, खैरा, खिफायतपुर, भूसिया, बनगांव, मोरामा, चांदपुर मलिक, सोहनी, पुनसिया, धौनी, जोहावचक, श्यामपुर, कटियामा, बखाराबेला, खिद्दी, साफियाचक व केवारी गांव की जमीन अधिग्रहण की जानी है. इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी ) मोड में बनेगी हंसडीहा रोड, यानी एनएच-133ई, का निर्माण इपीसी मोड में होगा, जिससे पानी निकासी में सुधार होगा।

सड़क के निर्माण की गजट नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद भूमिअधिग्रहण और फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे