जन सुराज समर्थित पार्षद बनी दरभंगा जिला परिषद की अध्यक्ष
प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार श्री प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रही जन सुराज अभियान ने एक बार फिर राजनीतिक पंडितों को चौकाया है।आज ही हुए एक महत्वपूर्ण घटना क्रम में दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में जन सुराज समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। उपस्थित 28 जिला परिषद सदस्यों में 16 पार्षदों ने श्रीमती सीता देवी के पक्ष में मतदान किया और जन सुराज समर्थित प्रत्याशी ने 4 मतों के अंतर से अध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर ली ।इसके पहले पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित होने के कारण अध्यक्ष को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।
मतगणना का परिणाम आने के बाद श्रीमती सीता देवी के समर्थकों में जबरदस्त उल्लास देखा गया।उपस्थित समर्थकों ने विजयी उम्मीदवार और जन सुराज के समर्थन में नारे लगाए।बताते चलें की इससे पूर्व भी वैशाली जिला परिषद के लिए भी जन सुराज समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष चुने गए थे।
जन सुराज अभियान प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में व्यवस्था परिवर्तन हेतु चलाया जा रहा है।प्रशांत किशोर का कहना है की सम्पूर्ण बिहार की पदयात्रा पूर्ण होने पर ही जन सुराज एक राजनीतिक दल बनेगा।लेकिन राजनीतिक दल बनने से पहले प्रशांत किशोर स्थानीय निकाय के चुनाव में हस्तक्षेप कर ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर लेना चाहते हैं।सनद रहे कि गत वर्ष हुए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हुए विधान पार्षद के चुनाव में प्रशांत किशोर को बड़ी सफलता मिली थी।धाकड़ शिक्षक नेता केदारनाथ पांडे की मृत्यु की वजह से हुए उक्त चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी मो अफाक अहमद ने स्व पांडे के पुत्र और महागठबंधन के प्रत्याशी को पराजित कर दिया था।
पिछले 18 महीनों से चल रही जन सुराज पदयात्रा ने अबतक 15 जिलों की यात्रा कर चुकी है।जन सुराज पदयात्रा अभी सहरसा में है।दरभंगा जिला परिषद के नए अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी ने सहरसा जाकर श्री प्रशांत किशोर से मिली और उनका आभार प्रकट किया।