पटना, 29 अगस्त 2025
राजधानी पटना में शुक्रवार को सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव को लेकर सियासत गरमा गई है। स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे “कायराना हरकत” करार दिया है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। इसी के विरोध में वे संयमित और लोकतांत्रिक तरीके से नारेबाजी कर रहे थे। कुर्जी मोड़ से जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस सदाकत आश्रम पहुंचा, वहां पहले से मौजूद लाठी-डंडों और हथियारों से लैस गुंडों ने उनपर हमला कर दिया।
“भाजपा कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे मातृशक्ति का अपमान”
डॉ. चौरसिया ने कहा कि उकसावे की कार्रवाई के बाद कार्यकर्ताओं का भी गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा –
“भाजपा के कार्यकर्ता जान दे देंगे, लेकिन मातृशक्ति का अपमान अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
राहुल गांधी पर साधा निशाना
विधायक ने कांग्रेस नेतृत्व को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ता की गंदी और ओछी टिप्पणी पर न तो माफी मांगी और न ही निंदा की। यह कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
इस घटना के बाद से राजधानी की सियासी हलचल तेज हो गई है और भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि मातृशक्ति का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।