Sunday, July 27, 2025
Homeपटना नगर निगम ने मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग का...

पटना नगर निगम ने मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग का समय निर्धारित किया, लापरवाही पर की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पटना, 25 जुलाई 2025:
डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पटना नगर निगम ने फॉगिंग अभियान को सुबह 5:15 से 7:00 बजे और शाम 5:00 से 7:00 बजे तक दो पालियों में संचालित करने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्धारित समय से इतर फॉगिंग करने पर जिम्मेदार कर्मियों और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पटना समाहरणालय में आयोजित ‘जिला जनता दरबार’ में 62 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, डीएम ने त्वरित समाधान के दिए निर्देश

हाल ही में हुए निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई वार्डों में फॉगिंग सुबह के बजाय दिन के 10 बजे की जा रही थी, जिससे मच्छर नियंत्रण प्रभावी नहीं हो पा रहा था। इसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल में लापरवाही के दोषी दो कर्मियों को कार्यमुक्त किया है, साथ ही संबंधित एजेंसी को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है।

पटना में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत, दानापुर समेत कई इलाकों में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित

प्रमुख निर्देश एवं कार्रवाई:

1. निर्धारित समय का सख्ती से पालन:
सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि फॉगिंग केवल निर्धारित समय (प्रातः 5:15–7:00 और सायं 5:00–7:00 बजे) पर ही की जाए।

2. लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई:
नियमों की अवहेलना करने वाली एजेंसियों को स्पष्टीकरण देना होगा, साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सेवा से मुक्त भी किया जा सकता है।

पटना नगर निगम ने शुरू किया डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए विशेष अभियान
3. निगरानी एवं औचक निरीक्षण:
प्रत्येक अंचल में निगम अधिकारी एवं स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की निगरानी की जा रही है। मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम से कार्य की समीक्षा की जा रही है, और नगर आयुक्त स्वयं वॉकी-टॉकी से स्थिति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान:

नगर निगम द्वारा बताया गया कि फॉगिंग की टीम प्रतिदिन दो पालियों में वार्डवार रवाना होती है। साथ ही प्रत्येक टीम को 50 घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर एंटी लार्वा छिड़काव का लक्ष्य भी दिया गया है। यह प्रयास मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने हेतु किया जा रहा है।
विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि डेंगू के मच्छर जो प्रायः दिन में काटते हैं, उनके नियंत्रण हेतु सूर्योदय और सूर्यास्त के समय विशेष फॉगिंग की जाए।

पटना नगर निगम की मानसून तैयारी: जलजमाव से निपटने के लिए 364 पंप किए गए सक्रिय
अस्पतालों एवं सरकारी संस्थानों के लिए अलग टीमें:

नगर निगम ने PMCH, NMCH समेत अन्य प्रमुख अस्पतालों एवं सरकारी संस्थानों में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं।
इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन सुबह और शाम दो बार छिड़काव किया जाए तथा जियो-टैग की गई तस्वीरें निगम को भेजी जाएं जिससे कार्य की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से की जा सके।

स्वच्छ भारत मिशन में बिहार की शानदार उपलब्धियां: मंत्री जिवेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत हुआ सर्वेक्षण रिपोर्ट

फॉगिंग से जुड़ी शिकायतें करें 155304 पर:

नगर निगम ने आमजनों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव नहीं हो रहा है, वहां के निवासी टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत प्राप्त होते ही निगम की विशेष टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

महापौर पुत्र पर आपराधिक आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस, नगर आयुक्त से 5 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग

निगम की प्रतिबद्धता:

नगर आयुक्त ने कहा है कि “पटना को मच्छरजनित बीमारियों से सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
शहर के बाजार, सार्वजनिक स्थल, गली–मोहल्लों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष फॉगिंग और निरीक्षण लगातार जारी है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे