Sunday, July 27, 2025
Homeपटना मेट्रो कोच पहुंचे, 15 अगस्त से ट्रायल की तैयारी — राजधानी...

पटना मेट्रो कोच पहुंचे, 15 अगस्त से ट्रायल की तैयारी — राजधानी को मिलेगी दिल्ली जैसी मेट्रो सुविधा

बिहार की राजधानी पटनावासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। पुणे मेट्रो से किराये पर मंगाए गए पहले तीन कोच अब पटना पहुँच चुके हैं और उम्मीद है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनका ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। इससे राजधानी में दिल्ली जैसी आधुनिक मेट्रो सेवा की शुरुआत हो सकेगी।

पटना मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर रफ्तार: मार्च-ISBT कॉरिडोर का पहला फेज़ 90% पूर्ण, 15 अगस्त से संचालन की तैयारी

कैसे पहुंचे मेट्रो कोच पटना?

पुणे से ट्रकों के माध्यम से लाए गए तीन-कोच वाली ट्रेन 11 जुलाई को रवाना हुई थी और 19 जुलाई को गया होते हुए पटना पहुँचने के लिए तैयार हो गई। इन कोचों को विशेष ट्रेलर के ज़रिए लाया गया, जिनमें हर ट्रेलर में एक कोच था। यह व्यवस्था DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के सहयोग से की गई है, जो शुरूआती संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगा।

मतदाता सूची पर उठे सवालों के बीच बिहार चुनाव आयोग की स्पष्टता और तत्परता: ‘Sir’ वीडियो पर कार्रवाई को तैयार आयोग

कहां होगा पहला ट्रायल?

मेट्रो का पहला ट्रायल पटना के ISBT (रामाचक बैरिया डिपो) से मलाही पकड़ी स्टेशन तक 6.1 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन पर होगा। इस प्राथमिक रूट में कुल 5 स्टेशन होंगे — मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल, खेमनीचक और ISBT। हालांकि शुरुआती ट्रायल में कुछ स्टेशनों को छोड़ा जा सकता है।

राज्य के उपमुख्य पार्षदों ने पटना में की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, अधिकारों को लेकर सरकार से की 7 सूत्री मांग

क्या तैयार हैं स्टेशन और डिपो?

करीब 95% कार्य पूर्ण हो चुका है। डिपो में मेंटेनेंस, कंट्रोल रूम, ट्रेन वाशिंग यूनिट और ट्रैक परीक्षण की सभी सुविधाएं लगभग पूरी हैं। खेमनीचक स्टेशन को छोड़कर अन्य स्टेशनों पर कार्य अंतिम चरण में है।

क्या है आगे की योजना?

पटना नगर निगम की मानसून तैयारी: जलजमाव से निपटने के लिए 364 पंप किए गए सक्रिय

महत्वपूर्ण तिथि घटना

15 जुलाई 2025 मेट्रो कोच किराये पर लेने की स्वीकृति
19 जुलाई 2025 कोच गया पहुँचे
21 जुलाई 2025 ISBT डिपो में कोच पहुँचने की संभावना
1–10 अगस्त 2025 तकनीकी जांच, सिग्नलिंग परीक्षण
15 अगस्त 2025 ट्रायल रन की संभावित शुरुआत

राज्य के उपमुख्य पार्षदों ने पटना में की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, अधिकारों को लेकर सरकार से की 7 सूत्री मांग
कितना खर्च आया?

बिहार सरकार ने इन तीन कोचों को किराये पर लेने के लिए ₹21.15 करोड़ का प्रावधान किया है। इनका संचालन DMRC द्वारा तीन वर्षों तक किया जाएगा, जिसके लिए कुल ₹179 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

स्वच्छता की नई उड़ान: पटना देश के टॉप 21 शहरों में शामिल, गंगा टाउन में हासिल की चौथी रैंक

क्या बोले अधिकारी?

परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि “15 अगस्त से ट्रायल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं और जल्द ही पटना के लोग पहली बार मेट्रो का अनुभव ले सकेंगे।”

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है और राजधानी को मेट्रो की सौगात मिलने में अब केवल कुछ ही सप्ताह शेष हैं। यदि ट्रायल सफल रहा, तो यह पटना के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी, जिससे लोगों की यात्रा सुगम और स्मार्ट हो जाएगी।

पटना में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू: 658 ‘गैर्बेज पॉइंट्स’ की सफाई, जुर्माना, डेंगू जागरूकता और ‘सड़क शत्रु’ घोषित

 

यह भी पढ़े

अन्य खबरे