पटना, जिसे कभी स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शहर माना जाता था, आज देश के टॉप स्वच्छ शहरों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में शानदार प्रदर्शन के लिए पटना नगर निगम को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है।
पटना की अहम उपलब्धियां
10 लाख+ आबादी वाले 44 शहरों में पटना को मिला 21वां स्थान।
गंगा किनारे स्थित टाउन (Ganga Towns) की रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त।
स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला GFC (Garbage Free City) 3‑Star सर्टिफिकेशन।
3R थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान
इस वर्ष का स्वच्छता सर्वेक्षण “3R” — Reuse, Reduce, Recycle — थीम पर आधारित रहा। पटना नगर निगम ने इस दिशा में अनूठे और प्रभावशाली प्रयोग किए, जिनमें बेकार पड़ी निगम गाड़ियों का दोबारा उपयोग कर नई सेवाएं विकसित करना प्रमुख रहा।
पिंक टॉयलेट, लू कैफे, निगम नीर यूनिट, और मोबाइल एम्बुलेंस वैन (मेवहॉल) जैसी सुविधाएं पुराने वाहनों को नया जीवन देकर बनाई गईं।
नगर आयुक्त का बयान
“यह सम्मान हमारे कर्मचारियों की मेहनत, जनसहभागिता और नवाचार के बल पर संभव हुआ है। पटना ने बीते वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है।”— अनिमेष कुमार पराशर, नगर आयुक्त, पटना
सिटीजन फीडबैक में चौथा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए नगर निगम ने डोर-टू-डोर फीडबैक अभियान, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, और विद्यालय प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियाँ आयोजित कीं।
पटना को सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान मिला।
निगम की खास पहलें जो बनीं सफलता की कुंजी
सार्वजनिक स्थलों की सफाई और ‘650 समाप्ति’
नगर निगम ने शहर के 650 सार्वजनिक स्थलों को साफ कर उन्हें स्वच्छ स्थल में बदला और सफाई कर्मियों के साथ पिकनिक जैसे आयोजन कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और सेग्रीगेशन
निगम ने घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने, सूखे और गीले कचरे का पृथक्करण और कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना की।
‘सड़क शत्रु’ मुहिम से जन-जागरूकता
जो लोग सड़कों पर कचरा फेंकते पाए गए उन्हें ‘सड़क शत्रु’ घोषित कर सार्वजनिक रूप से जागरूक किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई।
स्मार्ट तकनीक और निगरानी
हाईटेक वॉकी-टॉकी से वार्ड स्तर पर निगरानी
पटना नगर निगम ने सभी 75 वार्डों में संचार व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए वॉकी-टॉकी डिवाइस का उपयोग शुरू किया।
पटना स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में चौथे स्थान पर पहुँचा, नगर आयुक्त की प्रेस वार्ता
स्मार्ट इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (SICCC)
बरसात के मौसम में जल निकासी को बेहतर ढंग से मॉनिटर करने के लिए सभी संप हाउस को SICCC से जोड़ा गया, जिससे रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हुआ।
सम्मान समारोह में रही ये हस्तियाँ मौजूद
इस भव्य सम्मान समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, माननीय महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त आशिष कुमार, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवगीत, सफाई कर्मी सुलेखा एवं मानती सहित निगम की पूरी टीम मौजूद रही।
पटना की स्वच्छता में भागीदारी बनी प्रेरणा
पटना नगर निगम की योजनाबद्ध कार्यशैली, तकनीकी नवाचार और आम नागरिकों की जागरूक भागीदारी ने मिलकर पटना को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों में ला खड़ा किया है। यह सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि शहरवासियों की बदली सोच और साझा प्रयासों का प्रमाण है।