बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में पटना सदर प्रखंड मुख्यालय सभागार एवं मनेर प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन में वज्रपात, डूबने एवं नाव दुर्घटना जैसी आपदाओं से निपटने हेतु एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य ऐसी घटनाओं में जानमाल की हानि को न्यूनतम करना और स्थानीय समुदाय को सजग एवं सक्षम बनाना था। इस मॉकड्रिल का संचालन एसडीआरएफ (SDRF) की टीम एवं प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों और ग्रामीणों को रेस्क्यू प्रक्रियाओं, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संपर्क और बचाव तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
बिहार: मतदाता पुनरीक्षण अभियान, “एक तरफ विपक्ष का विरोध, दूसरी तरफ प्रशासन की सजगता
आपदा से पहले की तैयारी पर ज़ोर
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वज्रपात (ठनका), बिजली गिरने, डूबने और नाव दुर्घटनाओं से बचाव के लिए “क्या करें, क्या न करें” संबंधी जनोपयोगी दिशानिर्देश पहले से ही जारी किए हैं, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आपातकालीन संपर्क की जानकारी भी साझा की गई:
जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, पटना – 📞 0612-2210118
राज्य आपदा प्रबंधन टोल-फ्री नंबर – ☎️ 1070
हेल्पलाइन – ☎️ 101 / 112
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन, पटना ने आम जनता से अपील की है कि वज्रपात या बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में शांति बनाए रखें और जारी निर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही संकट की घड़ी में बताए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें ताकि समय पर सहायता मिल सके।