एसके पुरी पुलिस ने संतोष कुमार को किया गिरफ्तार
कस्तूरी यादव
पटना। एसके पुरी थाना पुलिस ने गोला रोड इलाके में दवा कारोबारी की चेन झपटने वाले आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार मूल रूप से मसौढ़ी का रहने वाला है और पटना के कई थानों में उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी-छिनैती के मामले दर्ज हैं।
एसके पुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ के पास 2 सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने दवा कारोबारी की चेन झपट ली थी। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष की पहचान कर गुरुवार रात उसे उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी अभी फरार है।
*बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़ | Patna Rail Police की कार्रवाई | DIG Rajiv Mishra*
पूछताछ में संतोष ने बताया कि उसकी तीन-तीन प्रेमिकाएं हैं। उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए वह चेन स्नेचिंग करता था। वह पहले भी कंकड़बाग, पत्रकार नगर, बुद्धा कॉलोनी, सचिवालय और कोतवाली थाना क्षेत्र में कई मामलों में आरोपी रहा है और सचिवालय इलाके में चेन झपटमारी के एक मामले में जेल भी जा चुका है।
थानेदार के अनुसार, पुलिस अब उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। संतोष की चेन स्नेचिंग की तकनीक इतनी निपुण थी कि वह बाइक पर ओरिजिनल नंबर प्लेट लगाकर चलता था और घटना के दौरान डुप्लीकेट नंबर लगाता था।
पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके भाग रहे साथी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।
यह गिरफ्तारी पटना में बढ़ती चेन स्नेचिंग की घटनाओं के खिलाफ पुलिस की लगातार सक्रियता का उदाहरण है।
पटना मेट्रो अपडेट | DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण