पटना, 13 सितम्बर 2025
आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना, डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने शनिवार को गठित सभी 21 कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता से कार्य करें बल्कि उनकी कार्य-निष्पक्षता जनता के बीच परिलक्षित भी होनी चाहिए।
मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,665 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली, फर्नीचर और अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। 18-19 साल के नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी ताकि सभी के लिए मतदान अनुभव सहज और सुरक्षित बने।
विशाल प्रशिक्षण अभियान
निर्वाचन कार्य में संलग्न करीब 40 से 45 हजार कार्मिकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए 646 मास्टर ट्रेनर्स लगाए गए हैं। डीएम ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण देकर त्रुटिरहित मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा।
वाहन, सुरक्षा और वज्रगृह प्रबंधन
डीएम ने बताया कि वाहन कोषांग द्वारा विधानसभावार वाहनों की आवश्यकता व उपलब्धता का आकलन किया जा रहा है। वहीं, ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव के लिए 14 वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे। सुरक्षा मानकों के अनुरूप अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी।
अपराध और प्रलोभन पर सख्ती
निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक 20,007 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-126, 8,249 मामलों में धारा-135 और 864 मामलों में धारा-129 के तहत कार्रवाई की गई है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की धमकी, डराने-धमकाने या पैसों व उपहार के वितरण को सख्ती से रोका जाएगा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
डीएम ने कहा कि इस चुनाव में “मिशन 60” के तहत कम मतदान वाले बूथों पर विशेष अभियान चलाकर जिले का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत (लगभग 66%) तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए परंपरागत और आधुनिक, दोनों माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट जैसे कई माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।
मतदाताओं से अपील
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे भय और प्रलोभन से मुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा—
“हम लोकतंत्र के इस उत्सव को सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं।”