पटना।
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सोमवार को समाहरणालय में उच्चस्तरीय बैठक कर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
डीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “कोई भी अर्हता प्राप्त नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न हो।”
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने की लोक शिकायत निवारण एवं आरटीपीएस की गहन समीक्षा
महिला और युवा मतदाताओं पर विशेष फोकस
डीएम ने महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए हर बूथ पर कम से कम 15 नई महिलाओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालयों, महिला कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में कैम्प लगाए जाएंगे।
जीविका दीदियों से मदद
पटना जिले में 43,264 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 5.10 लाख जीविका दीदियाँ भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँगी। इनके माध्यम से गाँव-गाँव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
खुसरूपुर में सहरसा–राजेंद्रनगर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी : रेल मंत्रालय सख्त, DRM व RPF को कड़े निर्देश
“मिशन 60” से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जिन 60 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहता है, वहाँ विशेष प्रयास कर वोटिंग प्रतिशत को 66% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने खासकर शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता दूर करने पर जोर दिया।
दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा
मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएँ जैसे — पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, शेड और फर्नीचर उपलब्ध कराने का आदेश डीएम ने दिया।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: पटना से राज्य स्तरीय प्रारंभ, 250 वाहनों से जागरूकता अभियान
डीएम का संदेश
डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा –
“जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हर मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग जरूर करें। उच्च मतदान प्रतिशत लोकतंत्र को नया आयाम देगा।”
उन्होंने जानकारी दी कि जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 सक्रिय है, जहाँ मतदाता निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण
