Thursday, November 6, 2025
Homeबिहारबिहार सरकार की बड़ी पहल: कैंप लगाकर हर पात्र परिवार को मिलेगा...

बिहार सरकार की बड़ी पहल: कैंप लगाकर हर पात्र परिवार को मिलेगा राशन कार्ड

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने उन पात्र और वंचित लोगों के लिए एक विशेष कैंपेन की शुरुआत की है, जिन्हें अब तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया है। सरकार 22 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक राज्य के प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में ‘कैंप मोड राशन कार्ड निर्माण अभियान’ चला रही है।

इस अभियान के तहत पंचायत भवनों में विशेष शिविर लगेंगे, जिसमें रोस्टर के अनुसार आवेदन लिए जाएंगे। विभाग का उद्देश्य है कि राज्य का कोई भी पात्र परिवार राशन कार्ड के लाभ से वंचित न रहे। विभाग ने इस मुहिम के प्रचार के लिये सोशल मीडिया व स्थानीय जनसंपर्क के माध्यम से भी जानकारी दी है।

अभियान के तहत राशन कार्ड के लिए आवश्यक आवेदन व दस्तावेज कैंप स्थल पर जमा किए जा सकते हैं, जिससे पात्रता का त्वरित सत्यापन व कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पूरी होगी। सरकार ने आम नागरिकों से समय पर पहुँचकर सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

सरकार का है संकल्प – कोई भी पात्र परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे