पटना, 8 सितंबर 2025
पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (AEMC) की बैठक हुई। आयुक्त ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित एयर ट्रैफिक प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों और स्टेकहोल्डर्स के बीच बेहतर समन्वय और संवाद पर बल दिया।
आयुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन में पर्यावरणीय प्रबंधन और वैश्विक मानकों का पालन अनिवार्य है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को अक्षरशः लागू करने का निर्देश दिया गया।
बिहार में परिवहन सेवाओं को नई उड़ान: ई-टिकटिंग सुविधा और 80 पिंक बसों का लोकार्पण
गार्बेज ट्रांस्फर स्टेशन पर सख्ती
आयुक्त ने यारपुर में गार्बेज ट्रांस्फर स्टेशन के निर्माण में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई और 31 अक्टूबर तक इसे हर हाल में पूरा कर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि खुले में मांस और मछली की दुकानों पर रोक और कचरे का समुचित निस्तारण जरूरी है ताकि बर्ड-हिट की घटनाओं को रोका जा सके।
पक्षियों और अवरोधों पर नियंत्रण
फ्लाइट सुरक्षा को देखते हुए पेड़ों की छंटाई और बाधाओं को हटाने पर भी जोर दिया गया। वन विभाग को एयरक्राफ्ट एक्ट, 1934 और OLS सर्वे के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कैट-1 लाइट की स्थापना, DVOR कमीशनिंग और अन्य तकनीकी कामों में तेजी लाने को कहा गया।
अन्य निर्देश
फुलवारीशरीफ रेलवे लाइन के पास नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने और अतिक्रमण हटाने का आदेश।
एयरपोर्ट क्षेत्र में नियमित सफाई और मजबूत ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल।
बारिश के समय जल-जमाव रोकने और आवारा कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से हटाने का निर्देश।
आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग—नगर निगम, पथ निर्माण, वन एवं पर्यावरण, रेलवे, यातायात, पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, वायुसेना, CISF और जैविक उद्यान—समन्वय स्थापित कर सुरक्षित हवाई यातायात सुनिश्चित करें। यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है।
बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम., एयरपोर्ट निदेशक, अपर नगर आयुक्त, वन विभाग अधिकारी, भारतीय वायुसेना बिहटा के प्रतिनिधि, CISF अधिकारी, रेलवे के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
खुसरूपुर में सहरसा–राजेंद्रनगर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी : रेल मंत्रालय सख्त, DRM व RPF को कड़े निर्देश