मुंगेर, 7 सितम्बर 2025।
बिहार पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण मुंगेर जिले में एक बड़े अपराध की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बना रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर के एक नामी व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर मोटी फिरौती वसूलने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर कासिमबाजार थाना क्षेत्र में विशेष टीम ने छापामारी की और चार अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलखुश कुमार, मुन्ना साह, नितेश कुमार और अजीत कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है। इनके साथ एक नाबालिग भी शामिल था।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दो-तीन दिन पहले शास्त्रीनगर में अजीत उर्फ मिट्ठू ने पूरी योजना बनाई थी। योजना के तहत नाबालिग आरोपी सुलतानगंज से बोलेरो गाड़ी लेकर आया था। गाड़ी का चालक मोहम्मद मोईन (पिता – सेख जहीर, थाना – सुल्तानगंज, जिला – भागलपुर) ने जब सहयोग करने से इनकार किया और भागने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान दिलखुश कुमार ने चालक पर गोली भी चलाई। बाद में चालक को मिट्ठू ने अपने मामा मनजीत मंडल के घर में बंधक बनाकर रखा था।
पुलिस ने छापामारी के दौरान चार देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, आठ पीस बेहोशी की दवा, नौ पाउच मिर्च पाउडर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस संबंध में कासिमबाजार थाना कांड संख्या 260/25, दिनांक 06.09.2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।