प्रशासन ने दिए निर्देश – भीड़-प्रबंधन, यातायात और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
पटना। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्मा ने शनिवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग-सह-अपर प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड श्रीमती अभिलाषा शर्मा तथा यातायात पुलिस अधीक्षक श्री अपराजित सहित अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में जीरो माईल, आईएसबीटी, बैरिया डिपो और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पार्किंग, यात्री सुविधाएं, प्रवेश-निकास व्यवस्था, अतिक्रमण उन्मूलन और सीसीटीवी जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात और सुदृढ़ सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग व प्रतिबद्ध रहें।
पटना मेट्रो अपडेट | DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण
जिलाधिकारी ने जोर दिया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर पर्याप्त पार्किंग स्पेस सुनिश्चित हो, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए और यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क व स्पष्ट साइन बोर्ड लगाए जाएं। एप्रोच रोड, बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट्स को भी मानक के अनुसार व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जीरो माईल मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पक्कीकरण, आईएसबीटी क्षेत्र में भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन, तथा भूतनाथ स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश-निकास और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाईपास नाले को ढंक कर सड़क बनाई जाएगी जिससे आसपास की बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना तेजी से प्रगति कर रही है और प्रशासन इसके लिए हर संभावित सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करते हुए मानकों के अनुरूप तैयारियों को सुनिश्चित करें ताकि जल्द ही पटना की जनता को सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक मेट्रो परिवहन उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था एवं नगर-व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़ | Patna Rail Police की कार्रवाई | DIG Rajiv Mishra*