Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesबिहार विधान सभा चुनाव 2025 : पटना डीएम ने किया मतदाता जागरूकता...

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 : पटना डीएम ने किया मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा, घर-घर पहुंचकर बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

पटना, 4 सितम्बर।

आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को सफल और शत-प्रतिशत भागीदारी वाला बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नॉक-द-डोर कार्यक्रम के तहत हर घर तक पहुंचकर मतदाताओं को उनके बूथ की जानकारी दी जाए और मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए।

डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पटना जिले में मतदान प्रतिशत में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई थी, जिसका श्रेय व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान और सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भूमिका को जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव में लक्ष्य है कि जिला का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत (लगभग 66%) तक पहुंचे।

शहरी क्षेत्रों में ‘अर्बन एपैथी’ दूर करने पर जोर

डीएम ने विशेष रूप से पटना नगर निगम क्षेत्र पर बल दिया, जहाँ परंपरागत रूप से मतदान प्रतिशत कम (35% के आसपास) रहता है। उन्होंने कहा कि इस बार 1,811 मतदान केंद्र केवल नगर निगम क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जिनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए 500 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगी।

साथ ही, नगर निगम के वाहनों में जिंगल्स बजाकर और प्रमुख चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

पारंपरिक और आधुनिक दोनों माध्यमों से जागरूकता

डीएम ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, पेंटिंग, पोस्टर, मेहंदी, रैली जैसे पारंपरिक माध्यमों के साथ-साथ सोशल मीडिया, चैटबॉट, ऐप, सेल्फी प्वाइंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

सभी प्रमुख दिवसों – शिक्षक दिवस (5 सितम्बर), हिन्दी दिवस (14 सितम्बर), अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (15 सितम्बर) आदि पर थीम-आधारित स्वीप गतिविधियाँ होंगी।

विशेष समूहों तक सीधी पहुंच

डीएम ने कहा कि मतदान में युवा, पहली बार वोट करने वाले, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता विशेष फोकस में होंगे।

आईसीडीएस की 9,400 से अधिक सेविकाएं व सहायिकाएं,

कल्याण विभाग के विकास मित्र,

जीविका दीदियाँ (5 लाख से अधिक सदस्य),

शिक्षक और विद्यार्थी

सभी मिलकर गाँव-गाँव, मोहल्लों और अपार्टमेंट्स में कैंप लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

मिशन 60 अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर मिशन 60 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 केंद्रों की पहचान कर विशेष प्रयासों से वहां वोटिंग को बढ़ाकर 66 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पटनावासियों से अपील की—

“हम सभी का कर्तव्य है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मतदान प्रतिशत बढ़ाकर पटना को राष्ट्रीय औसत तक ले जाएँ। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं, और उच्च मतदान से लोकतंत्र को एक नया आयाम मिलेगा।”

यह भी पढ़े

अन्य खबरे