पटना, 21 अगस्त – बिहार पुलिस ने राजधानी पटना में नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी कर पुलिस ने 04 मादक पदार्थ तस्करों को धर दबोचा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 275 ग्राम गांजा एवं 15 पुड़िया स्मैक बरामद किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ की सप्लाई पटना के विभिन्न हिस्सों में की जानी थी।
फेसबुक पर फेक आईडी से ठगी करने वाले छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। “नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी,” अधिकारी ने कहा।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद मादक पदार्थ को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बिहार पुलिस व गृह विभाग ने इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताया है। सरकार की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि समाज को नशे की बुराई से बचाने के लिए पुलिस को हर स्तर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।