Sunday, July 27, 2025
Homeपटना नगर निगम की बड़ी पहल: 15 अगस्त तक शहर को मिलेंगी...

पटना नगर निगम की बड़ी पहल: 15 अगस्त तक शहर को मिलेंगी 3750 नई स्ट्रीट लाइटें, एजेंसी पर ₹19 करोड़ का जुर्माना

पटना, 10 जुलाई 2025
राजधानी पटना की सड़कों और गलियों को बेहतर रोशनी से रोशन करने के लिए पटना नगर निगम (PMC) ने कमर कस ली है। स्वतंत्रता दिवस के पहले सभी 75 वार्डों में कुल 3750 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 50 नई लाइटें लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

बुडको की योजनाओं की अब होगी रोजाना समीक्षा — कार्य में तेजी लाने के लिए एमडी ने दिए सख्त निर्देश

नगर आयुक्त के निर्देश पर पूरे शहर में खराब स्ट्रीट लाइट्स का व्यापक सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खराब लाइट्स पाई गईं। इसके आधार पर जिम्मेदार एजेंसी पर लगभग ₹19 करोड़ का भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

पटना के गर्दनीबाग में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

त्योहारों से पहले रोशन होगा पटना

बरसात के मौसम में जलजमाव और अंधेरे की दोहरी परेशानी से नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य जोरों पर है। PMC की टीम हर दिन अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण और सुधार कार्य कर रही है।

पटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा

EESL (Energy Efficiency Services Limited) के माध्यम से जुलाई के अंत तक सभी 75 वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। 31 जुलाई तक लाइट्स की आपूर्ति पूरी हो जाएगी, जिसके बाद नगर निगम की टीम और एजेंसी मिलकर फील्ड में कार्य आरंभ करेंगी।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान: सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को राहत नहीं

एजेंसी पर कार्रवाई: जवाबदेही तय

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार हुए सर्वे के दौरान खराब लाइटों की संख्या और लापरवाही को देखते हुए एजेंसी पर ₹18.92 करोड़ (लगभग ₹19 करोड़) का जुर्माना लगाया गया है।
कार्यपालक अभियंता (विद्युत) श्री बबलू गुप्ता ने बताया कि कार्य को तेजी से पूरा करने की रूपरेखा तय कर ली गई है और हमारा लक्ष्य है कि 15 अगस्त तक पूरा पटना पर्याप्त रूप से रोशन हो जाए।

पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

लक्ष्य – सुरक्षित, रोशन और आधुनिक पटना

इस पहल का उद्देश्य न केवल सड़कों पर पर्याप्त रोशनी उपलब्ध कराना है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, यातायात सुविधा और शहर की सौंदर्यता को भी बेहतर बनाना है। त्योहारों के मौसम से पहले यह कार्य संपन्न होने से आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

बिहार: मतदाता पुनरीक्षण अभियान, “एक तरफ विपक्ष का विरोध, दूसरी तरफ प्रशासन की सजगता

यह भी पढ़े

अन्य खबरे