Monday, July 28, 2025
Homeबिजनेसबिहार को मिला पहला मॉडल ग्रीन पेपर मिल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा...

बिहार को मिला पहला मॉडल ग्रीन पेपर मिल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन

बिष्णु नारायण चौबे 

बख्तियारपुर (पटना): बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड स्थित रुकूनपुरा मौजा में राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को बिहार के पहले मॉडल ग्रीन पेपर मिल का विधिवत उद्घाटन किया।

पटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा

इस अवसर पर मंत्री ने कहा, “आज का दिन न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक है। यह मिल राज्य में औद्योगिक संभावनाओं को नया जीवन देने का कार्य करेगी।” उन्होंने इसे एक “आधुनिक, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और रोजगार सृजन करने वाली इकाई” बताया।

पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह ग्रीन पेपर मिल “प्लग एंड प्ले” मॉडल पर आधारित है, जो उद्यमियों को तुरंत उत्पादन शुरू करने के लिए आवश्यक संरचना उपलब्ध कराएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास के हर कदम पर उद्यमियों के साथ खड़ी रहेगी।

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर बवाल: पारदर्शिता से क्यों डर रहा है विपक्ष?

उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री ने फीता काटकर और स्विच ऑन कर उत्पादन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इट एंड शाहा पेपर मिल के निदेशकों विकास कुमार, मनीष कुमार और राजीव कुमार ने मंत्री का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

अज्ञात महिला शव की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी, प्रेम संबंध में हुई थी हत्या – तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

मिल प्रबंधन के अनुसार, इस यूनिट में प्रतिदिन लगभग 200 टन कार्डबोर्ड स्क्रैप की खपत होगी। इससे सीधे तौर पर 150 स्थानीय लोगों को रोज़गार मिला है, जबकि 5,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका के अवसर प्राप्त हुए हैं।

यह यूनिट राज्य की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक पेपर मिलों में गिनी जाएगी।

पटना के नए डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने संभाला मोर्चा: भू-माफिया, शराब व बालू तस्करों पर होगी ‘नो टॉलरेंस’ कार्रवाई

इस मौके पर उद्योग जगत और स्थानीय समाज के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें विमल प्रकाश, युगल किशोर सिंह, अजीत सिंह और राम कुमार प्रसाद प्रमुख रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे