जन सुराज मटिहानी प्रखंड समिति की हुई घोषणा संजीव उर्फ टुनटुन भैया बने अध्यक्ष ,चंद्र भूषण संगठन महासचिव , अम्बरीष बने अभियान समिति के संयोजक
मटिहानी:5 सितंबर 2024
आज जन सुराज की प्रखंड घोषणा कार्यक्रम एवं संविधान सभा की बैठक मटिहानी स्थित डॉ आर के राय जी के परिसर में आयोजित हुई।सभा का शुभारंभ प्रार्थना गीत “इतनी शक्ति हमें देना दाता” से हुई।सभा की अध्यक्षता मटिहानी प्रखंड प्रमुख एवं जन सुराज के संरक्षक मंडल सदस्य श्री विश्वनाथ राय जी ने किया और मंच संचालन जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता अजय कुमार ने किया।
जन सुराज के नेता प्रो संजय गौतम ने संगठन घोषणा के पूर्व जन सुराज अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक दल का रूप लेगा।उन्होंने कहा कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनावों में बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगा और अगली सरकार जन सुराज की बनेगी।
संविधान सभा के सदस्य डॉ संजय कुमार, प्रो सुरेंद्र सहनी और गालिब शाहीन ने संविधान की प्रस्तावना और मसौदे की जानकारी उपस्थित लोगों के बीच रखी और संस्थापक सदस्यों के सुझाव नोट किए।
संगठन घोषणा कार्यक्रम में मनिअप्पा के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ टुनटुन भैया को अध्यक्ष,
अम्बरीष जी को प्रखंड अभियान समिति संयोजक
चंद्र भूषण कुमार को संगठन महासचिव,मिलन कुमार को युवा अध्यक्ष, कंचन कुमारी को महिला अध्यक्ष,किसान अध्यक्ष: नवल शाह,मुख्य प्रवक्ता: शमशेर आलम,सोशल मीडिया प्रभारी: नवल कुमार राय ,कार्यालय प्रभारी: रजनीश कुमार को चुना गया।
इस सभा में जन सुराज के जिला स्तरीय नेताओं डॉ निशांत रंजन, डॉ रंजन कुमार चौधरी ने भी अपने विचार रखे और जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी के विचारों से सहमति जताई।उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना संभव है।
आज की सभा में जन सुराज के अनेकों गणमान्य नेता तेघड़ा नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार,किसान जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार राय,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गुलाब कुमार,विंग कमांडर रंजीत कुमार सिंह,वार्ड 18 के रंजीत कुमार,सोमेश चौधरी,महिला नेत्री बिंदु कुमारी,निशा कुमारी आदि उपस्थित थे।
सभा के पश्चात सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला और प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे ,प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय जी ने फीता काट कर किया।
जिला मुख्य प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य जन सुराज को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना और जन सुराज की सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास की भावना को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होने विश्वास जताया की नई प्रखंड कमिटी मटिहानी प्रखंड में जन सुराज को एक मजबूत संगठन बनाने में सफल होगी।