बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में जन सुराज का प्रदर्शन जारी, बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड में जन सुराज ने प्रदर्शन किया।
न्यूज लहर डेस्क: बेगूसराय
*बेगूसराय* जिले के *बछवाड़ा* में, *झमटिया चौक* से लेकर *रेलवे स्टेशन* तक आज *शाम 4:00 बजे* जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च करते हुए भ्रष्ट सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” और “पुन: परीक्षा ” जैसे तीव्र नारे लगाए। जन सुराज पार्टी के नेताओं और छात्रों ने जनता से अपील की वे नीतीश कुमार के भ्रष्ट शासन के खिलाफ एकजुट हों और अपने हक के लिए आवाज उठाएं। इसके साथ ही, उन्होंने *बीपीएससी* परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की भी मांग की।
इस आंदोलन के जरिए सरकार को यह संदेश दिया गया कि जन सुराज पार्टी और छात्र समाज किसी भी कीमत पर अन्याय और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।
जय बिहार, जय जय बिहार के नारों से गूंजते इस प्रदर्शन ने बछवाड़ा में प्रशासनिक भ्रष्टाचार और प्रशासनिक खामियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य समिति सदस्य डॉ रजनीश कुमार सिंह,जन सुराज युवा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पासवान,मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष मजहर अली,बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी आदि कर रहे थे।